logo

रेलवे ट्रैक से मिला लापता बच्चे का शव, 48 घंटे से था गुमशुदा 

DEATH_CHILD.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के सिवान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां करीब 48 घंटे से लापता एक 8 साल के बच्चे का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला है। बता दें कि शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रैक से बच्चे का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना जिले के मैरवा की बतायी जा रही है। मृत बच्चे की पहचान गोपालगंज नगर थाना के पुरानी चौक के रहने वाले राजकुमार सोनी के बेटे कुश कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक बुधवार से लापता था। कई घंटों तक ढूंढ़ने के बाद भी जब परिजनों को बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस कर रही जांच
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने मैरवा रेलवे ट्रैक पर बच्चे का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव बरामद किया। इसमें प्रारंभिक जांच में आशंका जतायी जा रही है कि कुश रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। उसी वक्त ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि इस जल्द ही मामले के संबंध में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

Tags - Siwan Dead Body on Railway Track Missing Child Missing from 48 hours Bihar News